Aadhaar Operatar Narayanpur Bharti 2025 : कार्यालय कलेक्टर, जिला ई गवर्नेस (डी०ई०जी०एस), जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आधार ऑपरेटर के रिक्त पदों की भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 24 नवम्बर 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
रिक्तियों का विवरण Aadhaar Operatar Narayanpur Bharti
| पद नाम | प्रतिमाह वेतन | शैक्षणिक योग्यता |
| आधार ऑपरेटर | 12,866 रु | मान्यता प्राप्त शिक्षामण्डल से 12वी उत्तीर्ण NSEIT प्रमाण पत्रधारी (Aadhar Operator Certified) NSEIT प्रमाण पत्रधारी के साथ कम्प्युटर का अच्छा ज्ञान जिसमें एम. एस.ऑफिस एवं अंग्रेजी टायपिंग में कार्य करने की क्षमता |
कुल – 10 पद
आयु सिमा
अभ्यर्थी का उम्र 01 जनवरी 2025 को युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होना आवश्यक है।
आवेदन
आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में जिला ई-गवर्नेस सोसायटी, कक्ष क्रमांक 67, कलेक्ट्रेट परिसर, नारायणपुर में डाक एवं स्वय उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
नियम एवं शर्ते
अपूर्ण अस्पष्ट तथा त्रुटिपूर्ण आवदेन पत्र के संबंध में पृथक से कोई सूचना जारी नही की जावेगी एवं ऐसे समस्त आवदेन अमान्य कर दिए जावेगे।
लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम / आवेदक का नाम एवं पत्र व्ववहार का पता स्पष्ट रुप से लिखा जाना चाहिए।