Aadhar Opretar Bijapur Recruitment 2025 : कार्यालय कलेक्टर, जिला स्तरीय ई-गर्वेस सोसायटी बीजापुर, जिला-बीजापुर छत्तीसगढ़ में आधार ऑपरेटर के रिक्त पदों की भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पद का विवरण निम्नानुसार है :-
पदों का विवरण Aadhar Opretar Bijapur Recruitment
| पद नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
| आधार ऑपरेटर | 01 पद | आवेदक कम से कम 12वीं या दो वर्ष ITI (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण हो, वर्तमान में किसी भी संस्था का नियमित विद्यार्थी न हो। आवेदक को कंप्यूटर संबंधी का ज्ञान होना |
मानदेय
आधार ऑपरेटरों का वेतनमान कलेक्टर दर के अनुसार देय होगा।
आयु
अभ्यर्थी को कम से कम 18 वर्ष आयु होना अनिवार्य है।
आवेदन
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कार्यालय कलेक्टर, जिला स्तरीय ई-गर्वेस सोसायटी बीजापुर, जिला-बीजापुर कक्ष क्र.-04 (सी.जी. स्वान कक्ष), पिन 494444 में उपस्थित होकर विज्ञापन जारी दिनांक से 07 दिवस के भीतर आवेदन करना होगा।
नियम एवं शर्ते
आवेदक को जिला बीजापुर का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र सलग्न किया जाना होगा।
किसी भी विवाद की स्थिति में जिला कलेक्टर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Click