Govt ITI Mahasamund Recruitment 2025 : कार्यालय प्राचार्य/नोडल अधिकारी जिला नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद जिला-महासमुंद छग. में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम द्वारा पूर्ति हेतु, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि में दिनांक 11.12.2025 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
रिक्तियों का विवरण Govt ITI Mahasamund Recruitment
| पद नाम | पद संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
| ड्राफ्ट्समैन सिविल | 01 पद | मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से 11वीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण। |
कुल – 02 पद
मानदेय
संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण, रायपुर छत्तीसगढ़ निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रतिघंटे 140 /- की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 05 घंटे के मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000 /- (पंद्रह हजार) रु मानदेय होगा।
आवेदन
आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद जिला-महासमुंद छत्तीसगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है या निचे दिए गए अधिसूचना के लिंक पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्वच्छ स्पष्ट एवं बिना कांट-छाट के पूर्ण आवेदन भरकर कार्यालय प्राचार्य/नोडल अधिकारी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, महासमुंद जिला-महासमुंद छत्तीसगढ़ 493445 (पत्र व्यव्हार का पूर्ण पता, पिन कोड सहित) स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त/जमा आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्ते
आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
अपूर्ण, अष्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे तथा इस सम्बन्ध में आवेदक को सुचना नहीं दी जावेगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आवेदक स्वय आवेदक की होगी।
अधिसूचना – Click