WCD Durg Recruitment 2025 : कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके तहत इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 15.12.2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है :-
रिक्तियों का विवरण WCD Durg Recruitment
| पद नाम | निर्धारित एकमुश्त मासिक वेतन | न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता |
| जिला बाल संरक्षण अधिकारी | 44,023 /- रु | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य / समाजशास्त्र/ बाल विकास / मानवाधिकार/ लोक प्रशासन / मनोविज्ञान / मनोचिकित्सा /विधि / जन स्वास्थ्य / सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री |
| संरक्षण अधिकारी ((गैर संस्थागत देखभाल) | 27,804 /- रु | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य /समाजशास्त्र/ बाल विकास /मानवाधिकार / लोक प्रशासन / मनोविज्ञान/ मनोचिकित्सा/ विधि / जन स्वास्थ्य /सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उपरोक्त विषयों में स्नातक डिग्री होने की स्थिति में महिला एवं बाल विकास /समाज कल्याण के क्षेत्र में प्रलेखन, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, परियोजना निर्माण / कार्यान्वयन, निगरानी और पर्यवेक्षण में 02 वर्ष का अनुभव । |
| विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी | 27,804 /- रु | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी |
| लेखापाल | 18,536 /- रु | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य /गणित विषय में स्नातक एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से टेली कोर्स का प्रमाण पत्र। |
| आउटरीच वर्कर | 10,592 /- रु | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / समकक्ष बोर्ड से 12 वीं उत्तीर्ण। |
कुल – 05 पद
आयु सिमा
सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन
आवेदक को अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि एवं समय में कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग परिसर, दुर्ग के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि – 15.12.2025
नियम एवं शर्ते
आवेदक को प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
अपूर्ण/ अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे एवं इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई सूचना नहीं दी जायेगी।
कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा / होंगी।
अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। जिसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
आयु के प्रमाणन के लिए जन्म प्रमाण-पत्र या 10वीं की अंक सूची मान्य होगा।
अधिसूचना – Click