Letest News : 01 जनवरी 2026 से होगा नया नियम लागू और कुछ बदलाव हर भारतीय नागरिक को जानना हुआ बेहद जरुरी देखे क्या-क्या नियम होगा लागु और बदलाव।
8वां वेतन आयोग –
केंद्र और राज्य सरकारी कर्मचारियों की वेतन संरचना में संशोधन होगा, जिसमे 25 से 30% तक की बढ़ोतरी सम्भव है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की फिटमेंट फैक्टर 2.10 से 2.89 तक हो सकता जिस्से न्यूनतम वेतन 18,000 रु से बढ़ाकर 41,000 तक किया जा सकेगा।
महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी –
सरकारी राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्तों में वृद्धि होगी, जो मुद्रास्फीति के कारन वेतन में अतितिक्त बढ़ोतरी में सहयोग प्रदान करेगी।
न्यूनतम मजदूरी में समीक्षा –
देश में पार्ट-टाइम और दैनिक मजदूरों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की समीक्षा होगी।
फिक्सड डिपॉजिट की दरे –
फिक्सड डिपॉजिट का ब्याज़ दर में संशोधन होगा जिन्हे 7.1 से 7.8 तक किया जा सकेगा, अलग-अलग बैंक में अलग-अलग हो सकता है।
क्रेडिट स्कोर में अपडेट –
क्रेडिट ब्यूरो अब क्रेडिट स्कोर को हर सप्ताह में अपडेट करेगा, बता दे की यह पहले 15 दिनों में होता था, जानकारी के अनुसार यह मानना है की इससे लोन चुक्ति का असर तेजी से देखने को मिलेगा।