CMHO Bijapur Bharti 2025 : कलेक्टर महोदय, जिला बीजापुर से प्राप्त अनुमोदन दिनांक 15-12-2025 के परिपालन में जिला खनिज संस्थान न्यास निधी (डी.एम.एफ.) मद से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत् संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2025-26 (मार्च 2026 तक) के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालन हेतु शासन द्वारा स्वीकृत निम्नानुसार रिक्त पदों के विरूद्ध कलेक्टर दर (89 कार्य दिवस) पर स्थानीय भर्ती की जावेगी। आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का पदनाम के सम्मुख दर्शित तिथि को Walk in Interview आयोजित किया जाता है। अतः इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को वांछित समस्त दस्तावेजों के साथ अद्योलिखित समय पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।
रिक्तियों का विवरण CMHO Bijapur Bharti
- भर्ती विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर छत्तीसगढ़
- कुल – 33 पद
- आवेदन मोड – साक्षात्कार
- वॉक-इन-इंटरव्यू की शुरूआती तिथि – 12.01.2026
- वॉक-इन-इंटरव्यू की अंतिम तिथि – 16.01.2026
| पद का नाम | वेतन | शैक्षणिक योग्यता |
| स्टाफ नर्स | 12,866 रु | BSc. Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council |
| फार्मासिस्ट | 12,866 रु | Degree or Diploma in Pharmacy & Registration in CG Pharmacy Registration Council |
| लैब टेक्नीशियन | 12,866 रु | DMLT or BMLT Course with Registration in C.G. Paramedical Registration Council |
| ड्रेसर | 12,086 रु | 01 Years Dresing Diploma & Registration in CG Paramedical Registration Council |
| कॉल सेंटर ऑपरेटर | 11,306 रु | 12th Passed & Knowledge of Gondi, Halbi Language |
आयु सिमा
आवेदक की आयु 01.07.2025 की स्थिति में न्यूनतम वर्ष 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिये।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदक निर्धारित तिथि एवं समय में निचे दिए गए पते पर आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मलित होकर आवेदन कर सकते है।
पता – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-बीजापुर छत्तीसगढ़।
नियम एवं शर्ते
अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन अमान्य कर निरस्त कर दिया जावेगा, जिसकी जानकारी संबधितों को पृथक से नहीं दी जावेगी।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले समस्त अंक सूची एवं अन्य दस्तावेज स्वयं के द्वारा स्वप्रमाणित कर संलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेंजों को अच्छी तरह से क्रमवार किया जावे तथा पृष्ठ क्रमांक अंकित करें। आवेदन पत्र निर्धारित क्रम में ही व्यवस्थित करें। (1. आवेदन पत्र, 02 जाति, निवास प्रमाण पत्र, 04 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, 05 अनुभव प्रमाण पत्र, 06 अन्य प्रमाण पत्र।)
समय सारणी
- आवेदन पंजीयन – सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
- दस्तावेज सत्यापन – 11:00 बजे से
- प्रारंभिक पात्र/अपात्र सूचि प्रकाशन – 12:30 बजे
- दावा आपत्ति – 12:30 से 01:00 बजे तक
- दावा आपत्ति निराकरण पश्चात वरीयता सूची का प्रकाशन – 02:00 बजे
अधिसूचना – Click