AIIMS Raipur Senior Resident Recruitment 2025 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अंतर्गत संचालित एम्स रायपुर में आई सीनियर रेसिडेंट की पदों पर भर्ती जिसके तहत इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 06.01.2026 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है –
रिक्तियों का विवरण AIIMS Raipur Senior Resident Recruitment
- विभाग का नाम – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर छत्तीसगढ़
- कुल – 100 पद
- आवेदन मोड – ऑनलाइन
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 06.01.2026
| पद का नाम | वेतन | अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता |
| सीनियर रेसिडेंट (ग्रुप A) | 67,700 रु प्रतिमाह एवं अन्य | A Postgraduate Medical Degree viz. MD/MS/DNB/ Diploma in respective discipline from a recognized University /Institute. For School of Public Health, A postgraduate medical degree viz. MD/DNB in Community Medicine/PSM from a recognized University /Institute. |
आयु सिमा
आवेदक की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना का अवलोकन किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन ऊपर दिए गए Apply Now के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदक ध्यान रखे की ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी मूल दस्तावेज अपने पास रखे।
आवेदन शुल्क
- General/OBC/EWS – 1,000 रु
- Women/SC/ST/PwBD/Ex-servicemen – No
अन्य नियम एवं शर्ते
आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय तक ही स्वीकार किया जावेगा।
ऑनलाइन आवेदन के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सलग्न करे।
अधिसूचना – Click