Airport Ambikapur Recruitment 2025 : माँ महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर छत्तीसगढ़ अंतर्गत स्वीकृत रिक्त पदों पर “संविदा” भर्ती के माध्यम की पूर्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है, अतः इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि में रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
रिक्त पदों का विवरण Airport Ambikapur Recruitment
| पद का नाम | वेतनमान | शैक्षणिक योग्यता |
| Chief Security Officer | 60,000 रु | Minimum Educational Qualification: Graduation or equivalent. In-depth knowledge of international regional and national aviation security regulations. Experience in aviation security operations: or experience in other security related law enforcement fields such as police, security, intelligence and Investigative Agencies, However, preference shall be given to qualified professionals having adequate experience in aviation security. It shall be mandatory requirement for them to qualify Aviation Security Basic Course within three months of joining unless exempted by the DG, BCAS. |
| Assistant Executive | 50,800 रु | B.E. or B.Tech./B.Sc. (Aviation)/B.Sc.(PCM) (Regular Course). Or Senior Non Commissioned/Non Commissioned officer with ATC/ADSIO/SFSIO and equivalent qualification. Minimum 2 years experience in Airport Operation/Air Traffic Control/Air Defense Operation/Flight Safety or Pilot/Trainee (With Minimum 40 hrs) flying experience. |
| Accountant | 23,500 रु | B.Com with ICWA/CA/MBA full time regular (two years duration) with specialization in Finance. |
| Assistant Grade – III | 18,000 रु | मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण । शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा /प्रमाण-पत्र तथा, कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 (Key) डिप्रेशन प्रतिघण्टा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)। मान्यता प्राप्त मंडल /संस्था अथवा छत्तीसगढ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद् से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 (Key) डिप्रेशन प्रतिघण्टा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी) का प्रमाण पत्र । |
कुल – 04 पद
आयु सिमा
आयु की गणना दिनांक 01-01-2025 के अनुसार की जाएगी।
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी, आयु सम्बंधित छूट के लिए अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन पत्र निचे दिए लिंक में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि दिनांक 26.12.2025 तक कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
अभ्यर्थी को लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम उल्लेखित किया जाना अनिवार्य होगा।
नियम एवं शर्ते
- आयु प्रमाण के लिए केवल 10वीं और 12वीं की अंकसूची ही स्वीकार की जाएगी।
- आवेदन पत्र के ऊपरी दाहिने कोने पर अभ्यर्थी का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाया जाना चाहिए।
- अधूरी, त्रुटिपूर्ण या गलत जानकारी वाले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय नागरिक को प्राथमिकता दी जायेगी, बशर्ते वह सभी योग्यता मापदण्डों को पूरा करता हो।
अधिसूचना – Click