CG UPDATE : मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने राजधानी रायपुर में अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर स्थापित अटल जी की प्रतिमा का अनावरण तथा अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए राज्यभर में आयोजित कार्यक्रमों से वर्चुअल रूप से जुड़कर अन्य 114 नगरीय निकायों में निर्मित अटल परिसरों का भी लोकार्पण किया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, महापौर मीनल चौबे और विधायकगण मौजूद रहे।