CG Vyapam Vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के पत्र कमांक एफ 2-08/2021 / सात-4 नवा रायपुर दिनांक 28 मार्च 2024 में दिये गये निर्देशानुसार सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की सहमति दिये जाने के उपरांत आनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के वेबसाईट पर आमंत्रित किये जाते है। रिक्त पदों की संख्या एवं वेतनमान निम्नानुसार है :-
रिक्तियों का विवरण CG Vyapam Vacancy
| पद नाम | वेतनमान | शैक्षणिक अहर्ता |
| डी.टी.पी. ऑपरेटर | वेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे 2800/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 | हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिएं। हिंदी एवं अंग्रेजी के की-बोर्ड पर कार्य करने में दक्षता होनी चाहिए। आठ घंटे में टेबुलर मेटर के ए-4 साईज के 10 पेज एवं सालिड रनिंग मेंटर के 20 पेज कम्पोज करने की क्षमता होनी चाहिए। पेज मेकर,फोटोशाप, एम एस वर्ल्ड पर कार्य कारने की दक्षता होनी चाहिए । डी टी पी आपरेटर का कार्य करने का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। |
| ग्राफिक्स आर्ट डिजाईनर | वेतन बैण्ड रु 5200-20200 ग्रेड पे 2400/- वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 | सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिएं। फाईन आर्ट में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए। .कोरल ड्रा, पेजमेकर एवं फोटोशाप का प्रायोगिक ज्ञान आवश्यक है। किसी बड़ी प्रकाशन संस्था में जिसमें विभिन्न प्रकार के बहुरंगी कार्य किये जाते है में हाथ से अथवा कम्प्यूटर से डिजाईन बनाने का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए । |
कुल – 06 पद
आयु सिमा
आयु सीमा की गणना सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 21.06.2013 में दिये गये प्रावधानों के अंतर्गत दिनांक 01.01.2025 को उपरोक्तानुसार आयु पूर्ण कर ली हो तथा 35 वर्ष से अधिक न हो ।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 05.12.2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 29.12.2025
त्रुटि सुधार – 30.12.2025 से 01.01.2026, सायं 5:00 बजे तक
रीक्षा की संभावित तिथि – 01.03.2026
रीक्षा का समय – पूर्वान्ह 11:00 से 1:15 बजे तक
व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 23.02.2026
परीक्षा केन्द्र – रायपुर
आवेदन
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी निचे दिए गए लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे की आवेदन करते समय सभी मूल दस्तावेज अपने पास रखे एवं आवेदन साफ-सुथरा ध्यान पूर्वक भरे।
अन्य शर्ते
अभ्यथी को छत्तीसगढ, राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी के पास उपरोक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं /अनुभवों एवं अन्य अर्हता ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है।
अधिसूचना – Click