CMHO Surguja Recruitment 2026 : जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सरगुजा (छ.ग.) अन्तर्गत संचालित जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सूदृढीकरण तथा FRU के सुचारू संचालन हेतु चिकित्सा विशेषज्ञों के रिक्त पदो की पूर्ति जिला खनिज न्यास मद (DMF) के माध्यम से संविदा आधार पर करने हेतु अनुमति प्रदान की गई हैं। जिस हेतु योग्य उम्मीदवारों से वॉक-इन-इंटरव्यू द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदों का विवरण CMHO Surguja Recruitment
- भर्ती विभाग का नाम – कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अंबिकापुर, जिला-सरगुजा छग.
- कुल – 08 पद
- आवेदन मोड – वॉक-इन-इंटरव्यू
| पद नाम | वेतन | शैक्षणिक योग्यता |
| Gynecologist | Negotiable Salary | MBBS & PG Degree/Diploma in Respective Specialty with Registration Under C.G. Medical Council |
| Pediatrician | Negotiable Salary | MBBS & PG Degree/Diploma in Respective Specialty with Registration Under C.G. Medical Council |
| Anaesthetist | Negotiable Salary | MBBS & PG Degree/Diploma in Respective Specialty with Registration Under C.G. Medical Council |
उम्र सिमा
उम्मीदवार की आयु 01.01.2026 को अधिकतम 70 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01.01.2026 के आधार पर की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार के छूट शामिल है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार वांछित समस्त दस्तावेजो की मूलप्रति एवं आवेदन के साथ प्रत्येक सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से शाम 05:00 तक (रिक्त पद की पूर्ति नही होने तक) कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सरगुजा (छ.ग) में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मलित होकर आवेदन कर सकते है।
नियम एवं शर्ते
- अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता (अंक सूची /सर्टिफिकेट) शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से होना अनिवार्य है।
- अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रो के संबंध मे उम्मीदवार को कोई सूचना नही दी जावेगी और आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र मे अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी /स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकावे।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची।
- एम.बी.बी.एस. एवं विशेषज्ञता शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्ष की अंक सूची।
- इन्टर्नशीप की अंकसूची।
- अनुभव प्रमाण पत्र।
- एम.बी.बी.एस. एवं विशेषज्ञता शैक्षणिक योग्यता की डिग्री।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर आई) की प्रति।
- अन्य
अधिसूचना – Click