ITI Narayanpur Recruitment 2025 : कार्यालय प्राचार्य नोडल शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर जिला-नारायणपुर छत्तीसगढ़ में ड्रोन टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
रिक्त पदों का विवरण ITI Narayanpur Recruitment
| पद नाम | कुल पद | वांछित शैक्षणिक एवं तकनिकी योग्यता |
| ड्रोन टेक्नीशियन | 01 पद | मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से Aeronautical engineering/ECE/EEE/Methatronics में उपाधि/पत्रोपाधि। ड्रोन टेक्नीशियन में राष्ट्रीय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र। या ड्रोन टेक्नीशियन में राज्य व्यवसायिक प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र। |
आयु सिमा
आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2025 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
मानदेय
मेहमान प्रवक्ता को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रतिघंटा 140 /- (एक सौ चालीस रूपये) के दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 05 घंटे का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000 /- (पंद्रह हजार रूपये) मानदेय देय होगा।
आवेदन
आवेदन निर्धारित सलग्न प्रपत्र में दिनांक 29.11.2025 को सांय 05:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वय उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर, जिला-नारायणपुर छत्तीसगढ़-494661 में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अष्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे तथा इस संबंध में उम्मीदवारों को सुचना नहीं दी जाएगी।
आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागु नहीं होंगे।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Click