Jashpur Bharti 2025 : तुर्केश्वर महादेव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम पंचायत कांसाबेल, जनपद पंचायत कांसाबेल जिला-जशपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिस हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 15.12.2025 तक वॉक-इन-इंटरव्यू द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
रिक्तियों का विवरण Jashpur Bharti
| पद का नाम | मानदेय प्रतिमाह | शैक्षणिक योग्यता |
| (10K एफपीओ-सी.ई.ओ.) जनपद पंचायत कांसाबेल | 15000-25,000/- रु | शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिकी, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बी.बी.ए. या समकक्ष होना चाहिए। अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री उत्पाद वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 03 वर्ष का कार्यानुभव। |
| एफपीसी-लेखापाल | 8000 -10,000/- | शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बी.कॉम में स्नातक डिग्री एवं एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अथवा कंप्यूटर कार्य का 02 वर्ष का अनुभव एवं एकाउंटिंग कार्य का अनुभव होना चाहिए। |
कुल – 04 पद
आयु सिमा
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष से कम हो।
आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में कार्यालय जनपद पंचायत कांसाबेल, जिला-जशपुर में समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति, 02 फोटोग्राफ एवं समस्त दस्तावेज की मूल प्रति के साथ प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मलित हो सकते है।
अन्य
क्षेत्र भ्रमण हेतु स्वय का दो पहिया वाहन (वाहन का आवश्यक दस्तावेज एवं हेलमेट) हो।
निवास – छत्तीसगढ़ राज्य/जिले का मूल निवासी को प्राथमिकता दिया जावेगा।
कंप्यूटर एवं एम.एस.ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हो।
अधिसूचना – Click