MIS Assistant Janjgir-Champa Bharti 2025 : कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत एमआईएस सहायक की रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों निर्धारित प्रारूप में दिनांक 08.12.2025 तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
रिक्त पदों का विवरण MIS Assistant Janjgir-Champa Bharti
| पद नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
| लेखा सह एम.आई.एस. सहायक | 01 पद | शिक्षा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण । मान्यता प्राप्त संस्था विश्वविद्यालय से कम्प्युटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट । |
मानदेय
प्रतिमाह 23,350 रु दिया जावेगा।
आयु सिमा
आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छुट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिये समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी।
आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी।
आवेदन
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों तथा नवीनतम फोटो स्व-प्रमाणित प्रति साथ कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) 495668 के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट से प्रेषित कर सकते है।
व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा एवं अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वमेव निरस्त माना जावेगा।
नियम एवं शर्ते
सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र ही मान्य किये जायेंगे।
लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Click