Narayanpur Vacancy 2026 : संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, छ.ग. के पत्र क्रमांक / 10116/11745/4890 /मबावि / सावि/2025-26 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 01.10. 2025 के तहत मिशन शक्ति अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु जिले मे सखी निवास स्थापित किये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिस हेतु इच्छुक एवं योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से निर्धारित तिथि तक डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है –
पदों की जानकारी Narayanpur Vacancy
- भर्ती विभाग का नाम – कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला-नारायणपुर छत्तीसगढ़
- कुल – 08 पद
- आवेदन मोड – डाक
- आवेदन की अंतिम तिथि – 09.01.2026
| पद नाम | वेतनमान | अनिवार्य अहर्ता |
| प्रबंधन | 18,420 रु | सामाजिक कार्य / मनोविज्ञान समाजशास्त्र मे स्नातक |
| वार्डन | 14,200 रु | किसी भी विषय मे स्नातक |
| केयर टेकर | 5766X3 (अर्द्धकालीन सेवाप्रदाता) | किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / शिक्षण संस्थान से हायर सेकेन्डरी / 10+2 या समकक्ष |
| सुरक्षा गार्ड/चौकीदार | 11360X3 | आउटसोर्सिग सर्विस से पद भरा जायेगा |
आयु सिमा
अभ्यर्थी की आयु 01.01.2025 की स्थिति में 25 वर्ष से कम न हो तथा 45 वर्ष से अधिक न हो ।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदक निचे दिए गए लिंक पर जाए और आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकलवा ले।
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर कलेक्ट्रेड के सामने जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रेषित कर सकते है।
अन्य नियम व शर्ते
- आयु के सत्यापन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या शाला का दाखिल खारिज पंजी / कक्षा 5वीं / 8वीं / 10वीं की अंक सूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा।
- दस्तावेज़ सत्यापन के समय अंकसुची की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
- ऑफलाइन आवेदन निर्धारित की गई तिथि एवं समय तक ही स्वीकार किये जायेंगे।
- कौशल परीक्षा / वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
अधिसूचना – Click