Office Assistant Bijapur Bharti 2026 : संचालक, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्रमांक / 7246 / मबावि/2024-25 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 01.10.2024 एवं क्रमांक / 10478/मबावि / मसमि / सखी-4/2024-25 नवा रायपुर, दिनांक 27.11.2024 में छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र क्रमांक 4077 दिनांक 14.11.2022 के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन नवीन वित्तीय मापदण्ड एवं मानव संसाधन के प्रावधान के अनुसार किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है।इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर बीजापुर में रिक्त पद कार्यालय सहायक के पद पर भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
| विभाग का नाम | कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास शाखा, जिला-बीजापुर छग. |
| कुल | 01 पद |
| आवेदन मोड | डाक द्वारा |
Short Information OfOffice Assistant Bijapur Bharti |
|||||||||
महत्वपूर्ण तिथियां |
आयु सिमा |
||||||||
|
|
||||||||
भर्ती पदों का विवरण |
|||||||||
| पद का नाम | वेतन | शैक्षणिक योग्यता |
| कार्यालय सहायक | 18,420 रु प्रतिमाह | Any Women Who is a graduate, with at least Diploma in computers/IT etc. with a minimum of 3 Years Experience in data mangement, Process documentation and web Based reporting formats video conferencing at state or district level with government or Non governmental/ IT Based organizations. |
Office Assistant Bijapur Bharti आवेदन प्रक्रिया |
|||||||||
|
अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि एवं समय में कार्यालय कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बीजापुर, पिन कोड़ – 494444 के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा प्रेषित सकते है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार किया जावेगा, अन्य माध्यम से प्रेषित आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। |
|||||||||
नियम एवं शर्ते |
|||||||||
|
|||||||||
| विभागीय अधिसूचना | Click | ||||||||