WCD Vibhag Bharti 2025-26 : महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन शक्ति योजना के तहत महिला हेल्पलाईन 181 के संचालन हेतु राज्य मुख्यालय रायपुर में सिक्युरिटी गार्ड / नाईट गार्ड के पदों पर एकमुश्त /संविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिये पात्र आवेदकों से आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट /कोरियर के माध्यम से दिनांक 02.01.2026 सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित हैं।
रिक्त पदों का विवरण WCD Vibhag Bharti
- विभाग का नाम – संचालनालय महिला एवं बाल विकास, छत्तीसगढ़
- आवेदन मोड – पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/कोरियर
- अंतिम तिथि – 07.01.2026
- वेतन – 12,000 रु
| पद का नाम | पद की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
| सिक्युरिटी गार्ड / नाईट गार्ड | 02 पद | मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से 08वीं पास। |
आयु सिमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन पत्र पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट /कुरियर द्वारा दिनांक 07.01.2026 की संध्या 5:00 बजे तक संचालक, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्द्रावती भवन,ब्लॉक-1, द्वितीय तल नया रायपुर 492002 को प्रेषित कर सकते है।
आवेदन फॉर्म का प्रारूप अधिसूचना से डाउनलोड कर सकते है।
नियम एवं शर्ते
- निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
- आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट /कुरियर से ही प्रेषित स्वीकार किया जावेगा।
- अपूर्ण, अष्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
अधिसूचना – Click